IBPS PO Syllabus 2025: नई परीक्षा पैटर्न और टॉपिक-वाइज सिलेबस (Prelims + Mains)

जानिए IBPS PO Syllabus 2025 और नया परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी। टॉपिक-वाइज सिलेबस, मार्किंग स्कीम और समय सीमा जानने के लिए अभी पढ़ें। PDF डाउनलोड  करें और तैयारी शुरू करें।

Infographic showing detailed section-wise IBPS PO Syllabus 2025 including Quantitative Aptitude, Reasoning, English, General Awareness, and Computer Aptitude.
IBPS PO Syllabus 2025: जानें Prelims और Mains परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों की पूरी सूची – सफलता के लिए तैयारी अभी से शुरू करें।

IBPS PO Recruitment 2025 तीन चरणों में आयोजित की जाती है – Prelims (प्रारंभिक परीक्षा), Mains (मुख्य परीक्षा) और अंत मेंInterview (साक्षात्कार)। हर उम्मीदवार को इन तीनों चरणों में अलग-अलग क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है, ताकि वे फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बना सकें।
यदि आप IBPS PO परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसका सही Exam Pattern और Detailed Syllabus जानना जरुरी है। इससे आपकी तैयारी एक सही दिशा में होगी और आप समय का बेहतर उपयोग कर पाएंगे।
IBPS PO Notification 2025 के अनुसार, इस वर्ष Prelims और Mains दोनों की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है, खासकर अंक वितरण (Marking Scheme) और समय सीमा (Time Duration) में।
इस लेख में हम IBPS PO Syllabus 2025 और Exam Pattern चरण दर चरण विस्तार से समझेंगे, जिससे आप परीक्षा की रणनीति बना सकें और सफल हो सकें।

IBPS PO Syllabus 2025 – संक्षिप्त विवरण

Institute of Bankong Personnel Selection (IBPS) द्वारा आयोजित IBPS PO 2025 परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के विभिन्न Public Sector Banks में Probationary Officer (PO) पदों पर नियुक्ति की जाती है।
IBPS PO 2025 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी:
1. Preliminary Exam (प्रीलिम्स)
2. Mains Exam (मैन्स)
3. Interview (साक्षात्कार)
हर उम्मीदवार को इन तीनों चरणों को अलग-अलग पास करना आवश्यक होता है। खास बात यह है कि Preliminary Exam में प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग Sectional Timing निर्धारित की गयी है।

IBPS PO 2025: परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ
विवरण जानकारी
संगठन का नाम Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नाम Probationary Officer (PO)
परीक्षा का नाम IBPS PO 2025
श्रेणी Syllabus & Exam Pattern
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 17, 23 और 24 अगस्त 2025
मेन्स परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर 2025
परीक्षा का मोड Online (CBT)
प्रीलिम्स की समय सीमा 60 मिनट
मेन्स की समय सीमा 190 मिनट
नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर
चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स → मेन्स → इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in
कुल रिक्तियाँ 5208 पद

IBPS PO Exam Pattern 2025 में हुआ बदलाव – जानिए नया प्रारूप

IBPS PO Exam Pattern 2025 में इस साल कुछ बदलाव किये गए हैं। IBPS ने Prelims और Mains दोनों चरणों की परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है। इसलिए जो भी उम्मीदवार IBPS PO 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह जरुरी है कि वे नई परीक्षा पैटर्न (Revised Exam Pattern) को ध्यान से समझें।
सही दिशा में तैयारी के लिए परीक्षा के प्रत्येक चरण कि समय सीमा, प्रश्नों कि संख्या, अंक वितरण और नेगेटिव मार्किंग को जानना बेहद आवश्यक है।
नीचे हमने IBPS PO 2025 का Revised Exam Pattern विस्तार से बताया है, ताकि आप अपनी रणनीति को उसी अनुसार तैयार कर सकें।

IBPS PO Preliminary Exam Pattern 2025 – प्रारंभिक परीक्षा का नया पैटर्न

IBPS PO 2025 की Preliminary Exam ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट (1 घंटे) का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे, जिनमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं।
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू है, जिसमें हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को तीनों सेक्शन में अलग-अलग Cut-off को पार करना अनिवार्य होगा।
इस बार IBPS ने Quantitative Aptitude और Reasoning Ability सेक्शन के अंक वितरण में बदलाव किया है, जो पहले जैसा नहीं है।

S.No. Name of Test (विषय) No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 Minutes
2 Quantitative Aptitude 35 30 20 Minutes
3 Reasoning Ability 35 40 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025 – मुख्य परीक्षा का नया पैटर्न

IBPS PO Mains Exam 2025 में इस वर्ष कई बड़े बदलाव किये गए हैं। अब यह परीक्षा न केवल Objective (MCQ based) होगी, बल्कि इसमें Descriptive Paper भी शामिल किया गया है, जैसे कि SBI PO परीक्षा में होता है।
IBPS PO Mains में उम्मीदवारों कि लिखित क्षमता (Written Skill) को जांचने के लिए उन्हें Letter Writing और Essay Writing करना होगा, जिसकी वैल्यू 25 अंकों कि होगी और इसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
IBPS PO Mains 2025: नए बदलाव क्या हैं?

  • Descriptive Test (Essay & Letter Writing) को जोड़ा गया है – 25 अंक | 30 मिनट
  • Objective Sections के Marks Distribution में बदलाव किया गया है।
  • पूरे IBPS PO Mains Exam का समय अब है: 160 मिनट (Objective) + 30 मिनट (Descriptive) = कुल 190 मिनट
  • Negative Marking लागू रहेगी – हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कि कटौती

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025 (Updated & Revised)

S. No. Name of Test (विषय) No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Time Allotted
1 Reasoning & Computer Aptitude 40 60 English & Hindi 50 minutes
2 English Language 35 40 English only 40 minutes
3 Data Analysis & Interpretation 35 50 English & Hindi 45 minutes
4 General / Economy / Banking / Financial / Digital Awareness 35 50 English & Hindi 25 minutes
Total (Objective) 145 200 160 minutes
5 Descriptive Test (Essay & Letter) 2 25 English 30 minutes

IBPS PO 2025 Interview Process – साक्षात्कार प्रक्रिया

जो उम्मीदवार IBPS PO Mains Exam 2025 को सफलतापूर्वक पास करते हैं, उन्हें IBPS द्वारा इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह राउंड उम्मीदवार के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, विषय ज्ञान और बैंकिंग सेक्टर की समझ को परखने के लिए आयोजित किया जाता है।

  • इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।
  • जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को इस राउंड में कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • जबकि SC/ST/OBC/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% निर्धारित हैं।

Final Selection Process (अंतिम चयन प्रक्रिया)

IBPS PO 2025 में फाइनल सेलेक्शन केवल Mains और interview के कुल स्कोर (Cumulative Score) के आधार पर किया जाएगा।

फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में वेटेज इस प्रकार होगा:

  • Mains Exam: 80% वेटेज
  • Interview: 20% वेटेज

इंटरव्यू प्रक्रिया पूरा होने के बाद, IBPS द्वारा एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इस लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनकी वरीयता (preference) के अनुसार बैंक में नियुक्ति पत्र (Joining Letter) प्रदान किया जाएगा।

IBPS PO Syllabus 2025 (Prelims & Mains) – पूरा सिलेबस

अगर आप IBPS PO 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसका पूरा सिलेबस अच्छे से समझना जरुरी है। IBPS PO परीक्षा दो चरणों में होती है – Preliminary और Mains, और दोनों का सिलेबस अलग होता है।

IBPS PO Prelims Syllabus 2025

IBPS PO Prelims Exam में तीन मुख्य सेक्शन होते हैं:
1. Reasoning Ability
2. Quantitative Aptitude
3. English Language 
नीचे टेबल में इन तीनों सेक्शन का विस्तृत सिलेबस दिया गया है:

IBPS PO Prelims Syllabus 2025: टॉपिक-वाइज विवरण

Quantitative Aptitude Reasoning Ability English Language
Simplification Logical Reasoning Reading Comprehension
Profit & Loss Alphanumeric Series Cloze Test
Mixtures & Allegations Ranking/Direction Test Para Jumbles
SI, CI, Surds & Indices Data Sufficiency Word Usage/Word Swap
Work & Time Inequalities Fill in the blanks
Time & Distance Seating Arrangement Error Detection
Mensuration (Cylinder, Cone, Sphere) Puzzles Paragraph Completion
Data Interpretation Tabulation One Word Substitution
Ratio & Proportion Syllogism Miscellaneous
Number Systems Blood Relations
Sequence & Series Input-Output
Permutation & Probability Coding-Decoding

IBPS PO Mains Syllabus 2025

IBPS PO Mains Syllabus 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेहद जरुरी है कि IBPS PO Mains Exam फाइनल चयन प्रक्रिया में सबसे अहम भूमिका निभाता है। इस लेख में हम IBPS PO 2025 Mains Syllabus के सभी सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण करेंगे – Quantitative Aptitude, General Awareness, Reasoning & Computer Aptitude, English Language और जोड़ा गया Descriptive Paper

IBPS PO Mains Syllabus 2025: मुख्य बातें 

  • परीक्षा स्तर: Moderate to Difficult
  • टोटल सेक्शन: 5 (4 Objective + 1 Descriptive)
  • Descriptive Paper: अंग्रेजी भाषा में Essay & Letter Writing
  • फाइनल मेरिट वेटेज: Mains (80%) + Interview (20%)

IBPS PO Mains Syllabus 2025: विषयवार विवरण 

विषय टॉपिक्स
Quantitative Aptitude
(संख्यात्मक अभियोग्यता)
Simplification, Average, Percentage, Ratio and Proportion, Mixture and Allegation,
Data Interpretation, Mensuration, Quadratic Equation, Number Series,
Time and Work, Speed, Distance and Time, Simple & Compound Interest,
Profit and Loss, Problem on Ages, Linear Equation, Permutation and Combination,
Probability, Data Sufficiency
General Awareness
(सामान्य जागरूकता)
Financial Awareness, Current Affairs (National & International),
Static Awareness, Banking & Insurance Awareness,
Economic News & Government Schemes
Reasoning & Computer Aptitude
(तार्किक क्षमता और कंप्यूटर एप्टीट्यूड)
Reasoning: Verbal Reasoning, Syllogism, Circular/Linear Seating Arrangement,
Double Lineup, Input-Output, Blood Relations, Directions & Distances,
Coding-Decoding, Ordering and Ranking, Data Sufficiency, Code Inequalities, Puzzle & SchedulingComputer: Basics of Computers, Hardware & Software, MS Office,
Networking Concepts, Operating System, Computer Abbreviations,
Internet & Email, Computer Memory, Keyboard Shortcuts, Fundamentals & Terminologies
English Language
(अंग्रेज़ी भाषा)
Reading Comprehension, Vocabulary, Grammar, One Word Substitution,
Para Jumbles, Cloze Test, Fill in the Blanks, Sentence Improvement,
Verbal Ability

IBPS PO Syllabus 2025 Important Links – महत्वपूर्ण लिंक

Topic Link
IBPS PO Notification 2025 यहाँ क्लिक करें
IBPS PO Official Website यहाँ क्लिक करें
IBPS PO Revised Salary Structure यहाँ क्लिक करें
IBPS PO Previous Year Question Papers PDF डाउनलोड करें
IBPS PO Previous Year Cut-Off यहाँ क्लिक करें
IBPS PO Exam Pattern 2025 यहां क्लिक करें

Pravin Kumar

प्रवीन कुमार Rozgar Portal के लिए एक समर्पित कंटेंट लेखक हैं, जिन्हें सरकारी नौकरियों, परीक्षा परिणामों और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी साझा करने का 5 वर्षों का अनुभव है। वे युवाओं को समय पर और विश्वसनीय अपडेट देने के लिए जाने जाते हैं।

1 thought on “IBPS PO Syllabus 2025: नई परीक्षा पैटर्न और टॉपिक-वाइज सिलेबस (Prelims + Mains)”

  1. Pingback: IBPS PO Mains Admit Card 2025 Out: Call Letter Download Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top