Site icon Rozgar Portal

SSC CHSL 2025 Notification Out: 3131 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

SSC CHSL 2025 Notification जारी हो चूका है, 3131 पदों पर LDC, JSA और DEO भर्ती के लिए आवेदन शुरू। जानें योग्यता, एग्जाम डेट और ऑफिसियल लिंक।

SSC CHSL 2025 Notification Out: जानें 3131 पदों की भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, एग्ज़ाम डेट और आवेदन लिंक

Staff Selection Commission (SSC) हर साल Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam का आयोजन करता है, जो 12वीं पास छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी नौकरी परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से SSC भारत सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में हजारों पदों को भरता है।
हर साल लाखों उम्मीदवार SSC CHSL Exam के लिए आवेदन करते हैं। इस साल SSC CHSL 2025 Exam के माध्यम से LDC (Lower Division Clerk), JSA (Junior Secretariat Assistant) और DEO (Data Entry Operator) के कुल 3131 पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC CHSL 2025 Notification को 23 जून 2025 को जारी किया गया है और आवेदन प्रक्रिया www.ssc.gov.in पर शुरू हो चुकी है।

SSC CHSL 2025 Notification Out – PDF डाउनलोड करें

SSC CHSL 2025 Notification को 23 जून 2025 को आधिकारिक रूप से www.ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस साल Combined Higher Secondary Level (CHSL 10+2) Exam 2025 के जरिए कुल 3131 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमे शामिल हैं,

SSC CHSL Recruitment 2025 Notification PDF में जरुरी जानकारी – जैसे पात्रता मानदंड (Eligibility), आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ शामिल हैं।
नीचे दिए गए लिंक से आप SSC CHSL 2025 Notification PDF को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं:

SSC CHSL 2025 Notification PDF डाउनलोड करें

SSC CHSL 2025 Exam Summary – जानिए संक्षिप्त विवरण

हर साल Staff Selection Commission (SSC) द्वारा Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा आयोजन किया जाता है, जो की भारत सरकार के विभिन्न विभागों में LDC, JSA और DEO जैसे पदों पर भर्ती के लिए होती है।
SSC CHSL 2025 Notification को 23 जून 2025 को जारी किया गया है जिसमें भर्ती प्रक्रिया, पदों की संख्या, पात्रता, एग्जाम मोड आदि की पूरी जानकारी दी गयी है। नीचे टेबल में SSC CHSL 2025 Exam से जुड़ी मुख्य जानकारी दी गयी है:

Exam Details Information
SSC CHSL Full Form Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Total Vacancies 3131
Posts LDC (Lower Division Clerk), JSA (Junior Secretariat Assistant), DEO
Category Government Jobs
Exam Type National Level
Mode of Application Online
Application Dates 23rd June 2025 to 18th July 2025
Mode of Exam Online (Computer Based Test)
Eligibility Indian Citizen & 12th Pass
Selection Process Tier 1 & Tier 2 Exams
Official Website https://ssc.gov.in/

SSC CHSL Recruitment 2025 Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC CHSL 2025 Notification के साथ-साथ Staff Selection Commission ने अपनी SSC Calendar 2025 में CHSL Exam की पूरी शेड्यूल जारी कर दी है। 23 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर Notification और Apply Online लिंक दोनों एक्टिव हो चुके हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में SSC CHSL 2025 Exam से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ चेक कर सकते हैं:

Activity Dates
Notification Release Date 23rd June 2025
SSC CHSL 2025 Apply Online Starts 23rd June 2025
Last Date to Apply Online 18th July 2025 (11:00 PM)
Last Date for Online Fee Payment 19th July 2025 (11:00 PM)
Application Form Correction Window 23rd & 24th July 2025 (Till 11:00 PM)
SSC CHSL Admit Card 2025 August 2025 (Expected)
SSC CHSL Tier-1 Exam Date 8th to 18th September 2025
SSC CHSL Tier-2 Exam Date February–March 2026

SSC CHSL Vacancy 2025 – जानें पदों की संख्या और पिछले सालों की तुलना

SSC CHSL 2025 Notification के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती की जाने वाली रिक्तियों की संख्या भी जारी कर दी गयी है। इस साल Lower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA) और Data Entry Operator (DEO) पदों के लिए कुल 3131 रिक्तियाँ घोषित की गयी हैं।
नीचे दी गयी टेबल में आप पिछले 8 वर्षों की SSC CHSL भर्ती में पदों की संख्या की तुलना (Year-wise Vacancy Comparison) देख सकते हैं:

Year LDC/ JSA PA/ SA DEO Court Clerk Total Vacancies
2025 TBA TBA 3131
2024 TBA TBA 3712
2023 NA 1600
2022 3185 898 42 601 4726
2021 3181 3598 26 88 4893
2020 2359 3880 02 56 5789
2019 2648 3222 02 917 6789
2018 898 2359 02 NA 3259

SSC CHSL Eligibility Criteria 2025 – जानिए पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार SSC CHSL 2025 Exam में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए तीन प्रमुख पात्रता शर्तों (Eligibility Condition) को पूरा करना अनिवार्य हैं:

राष्ट्रीयता (Nationality)

उम्मीदवार निम्न में से किसी एक श्रेणी में आना चाहिए:

शैक्षणिक योग्यता (Educatinal Qualification)

आयु सीमा (Age Limit as on 01/01/2026)

Category-wise Age Relaxation:

Category Age Relaxation
SC/ST 5 years
OBC 3 years
PwD (Unreserved) 10 years
PwD (OBC) 13 years
PwD (SC/ST) 15 years
Ex-Servicemen (ESM) 3 years after deduction of military service

SSC CHSL 2025 Online Apply [Direct Link] – अभी आवेदन करें

SSC CHSL 2025 Notification के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथियाँ भी घोषित कर दी गयी हैं। SSC Calendar 2025 के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 23 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 (रात 11 बजे) तक खुली रहेगी।

उम्मीदारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन करें। नीचे आवेदन लिंक दिया गया है।

SSC CHSL 2025 Online Apply [Direct Link] – यहाँ क्लिक करें

SSC CHSL 2025 Application Fee – जानें आवेदन शुल्क

SSC CHSL 2025 Notification के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान (Application Fee) करना होगा। नीचे सभी श्रेणियों के लिए फीस की जानकारी दी गयी है:

SSC CHSL Application Fee 2025 – श्रेणी अनुसार विवरण

SSC CHSL 2025 में Online आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step Guide)

SSC CHSL 2025 Notification जारी होने के बाद अब उम्मीदवार 23 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे बताया गया है कि आप SSC CHSL 2025 Apply Online प्रक्रिया को कैसे पूरा कर सकते हैं:

SSC CHSL 2025 Apply Online Steps:

Step 1: सबसे पहले ऊपर दिए Official Link पर क्लिक करें या सीधे जाएं www.ssc.gov.in।

Step 2: “New User/Register Now” बटन पर क्लिक करें। यह एक नई विंडो में Registration पेज खोलेगा।

Step 3: “New Registration” पर क्लिक करें और फिर “Register” बटन पर क्लिक करें।

Step 4: अब आपको अपना Basic Details भरना है जैसे: Name, Father’s/Mother’s Name, Date of Birth, Email ID, Mobile Number

Step 5: सारी जानकारी चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। अब आपका Registration ID जनरेट होगा।

Step 6: अब उसी Registration ID, Date of Birth और Password से Login करें।

Step 7: अगले स्टेप में आपको Photograph और Signature अपलोड करना है (SSC द्वारा निर्धारित Format में)।

Step 8: अब Application Form का Part-II भरें और Preview करके सारी जानकारी एक बार चेक करें।

Step 9: फिर Application Fee का भुगतान करें। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (Net Banking, Credit/Debit Card, UPI आदि) के माध्यम से होगा।

Step 10: Payment और Preview के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा। आवेदन पूरा करने के बाद उसका Print-Out अवश्य निकल लें भविष्य के लिए।

SSC CHSL 2025 Exam Pattern – जानें परीक्षा पैटर्न में क्या हुआ बदलाव

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली SSC CHSL Exam 2025 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) और Skill Test / Typing Test के माध्यम से होगी।

SSC CHSL 2025 Tier-wise Exam Pattern Overview

Tier Type of Exam Mode
Tier-I Objective Multiple Choice Questions Computer-Based (Online)
Tier-II Objective MCQ + Skill Test + Typing Test Computer-Based (Online)

SSC CHSL 2025 Exam Pattern – Key Changes

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 2025 – विषयानुसार विवरण 
SSC CHSL Tier-1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित हैं। हर प्रश्न 2 अंक का होगा।

Section Subjects No. of Questions Max Marks Duration
1 General Intelligence 25 50 60 Minutes
(80 मिनट for scribe eligible)
2 General Awareness 25 50
3 Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic) 25 50
4 English Language (Basic Knowledge) 25 50
Total 100 Questions 200 Marks

SSC CHSL 2025 Syllabus – जानिए Tier-1 का पूरा सिलेबस

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित SSC CHSL Exam 2025 के Tier-1 चरण में कुल 4 विषय शामिल होंगे:

  1. General Intelligence
  2. General Awareness
  3. Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)
  4. English Language (Basic Knowledge)

Tier-1 परीक्षा के लिए सभी विषयों का विस्तृत सिलेबस नीचे दिया गया है:

Section Topics Included
1. English Language (Basic Knowledge) Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/Homonyms, Antonyms, Spellings/ Mis-spelt Words, Idioms and Phrases, One-word Substitution, Sentence Improvement, Active/ Passive Voice, Direct/ Indirect Speech, Sentence Arrangement, Cloze Passage, Comprehension Passage
2. General Intelligence (Verbal & Non-Verbal) Semantic & Symbolic Analogy, Number Analogy & Classification, Venn Diagrams, Trends & Pattern Completion, Space Orientation, Embedded Figures, Problem Solving, Word Building, Emotional & Social Intelligence, Coding-Decoding, Numerical Operations, Critical Thinking, Figural Series & Folding/Unfolding
3. Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) Number Systems, Fundamental Arithmetical Operations, Algebra, Geometry, Mensuration, Trigonometry, Statistical Charts
4. General Awareness Current Events, India & Neighbouring Countries, History, Culture, Geography, Indian Polity & Economy, General Science & Research, Environment & Application to Society

SSC CHSL 2025 Detailed सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें

SSC CHSL 2025 Salary – जानिए सभी पदों का वेतनमान

SSC CHSL 2025 Notification के तहत जिन पदों पर भर्ती की जा रही है, उनके लिए वेतन (Pay Scale) और ग्रेड लेवल नीचे टेबल में विस्तार से बताया गया है। उम्मीदवारों को बेसिक पे के साथ-साथ अन्य भत्ते (DA, HRA, TA आदि) भी मिलते हैं।

Post Name Pay Level Salary Range (₹)
LDC / JSA Pay Level 2 ₹19,900 – ₹63,200
PA / SA Pay Level 4 ₹19,900 – ₹63,200
DEO Pay Level 4 & 5 ₹25,500 – ₹81,100 (Level 4)
₹29,200 – ₹92,300 (Level 5)
DEO Grade ‘A’ Pay Level 4 ₹25,500 – ₹81,100

SSC CHSL 2025 Cut Off – जानें पिछली कटऑफ और अपेक्षित स्कोर

SSC CHSL 2025 Exam में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कट-ऑफ स्कोर को पर करना जरुरी होता है। हर साल Cut Off अलग-अलग कैटेगरी और पोस्ट के अनुसार तय की जाती है। नीचे हम आपको SSC CHSL Tier-1 Cut Off 2024 का पूरा डाटा दे रहे हैं, जिससे आपको आने वाली परीक्षा में Target Setting में मदद मिलेगी।

Category LDC/JSA DEO Grade ‘A’
UR 157.36168 176.27042
SC 139.68408 166.67647
ST 129.44568 165.07894
OBC 156.61665 176.27042
EWS 150.51731 176.27042
ESM 78.23008 133.93856
OH 124.70219 166.25113
HH 81.06810 532
VH 123.78593 583
PwD – Other 72.53530 401

SSC CHSL Previous Year’s Cut Off – यहां क्लिक करके देखें

SSC Exam Calendar 2025 Out – यहां क्लिक करके देखें

SSC CHSL Recruitment 2025 Important Link – महत्वपूर्ण लिंक

कार्य लिंक
SSC CHSL 2025 Notification PDF डाउनलोड करें (Official PDF)
SSC CHSL 2025 Apply Online यहाँ क्लिक करें (Apply Now)
SSC CHSL 2025 Exam Calendar देखें SSC Calendar 2025
SSC CHSL Previous Year Cut Off कट ऑफ देखें
SSC CHSL 2025 Syllabus पूरा सिलेबस पढ़ें
SSC CHSL 2025 Exam Pattern Exam Pattern देखें
SSC Jobs 2025 Latest Updates यहाँ क्लिक करके देखें 
SSC CHSL 2025 Previous Year Question Papers यहां क्लिक करके देखें
SSC CHSL 2025 Admit Card जारी होने पर यहाँ मिलेगा
SSC CHSL 2025 Result परिणाम चेक करें (जारी होने पर)

Pravin Kumar

प्रवीन कुमार Rozgar Portal के लिए एक समर्पित कंटेंट लेखक हैं, जिन्हें सरकारी नौकरियों, परीक्षा परिणामों और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी साझा करने का 5 वर्षों का अनुभव है। वे युवाओं को समय पर और विश्वसनीय अपडेट देने के लिए जाने जाते हैं।

Exit mobile version