IBPS Calendar 2025 Out: PO, Clerk, RRB, SO Exam Dates & Schedule PDF

IBPS Calendar 2025 जारी हो चुका है। अब जानें PO, Clerk, RRB और SO की परीक्षा तिथियां। डाउनलोड करें Official IBPS Calendar 2025 PDF @ibps.in.

IBPS Calendar 2025 का आधिकारिक ग्राफिक जिसमें परीक्षा की तिथियाँ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी गई है।
IBPS Calendar 2025 – जानिए IBPS द्वारा जारी की गई नई परीक्षा तिथियाँ, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट।

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS Calendar 2025 PDF को आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में IBPS PO, Clerk, RRB और SO Exams के लिए Preliminary और Mains दोनों की संभावित तारीखें (tentative exam dates) दी गयी हैं।
अगर आप Banking Sector में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो IBPS हर साल शानदार अवसर प्रदान करता है RRB, PO, Clerk और SO जैसे exams के जरिए। IBPS Exam Calendar 2025-26 की मदद से अब उम्मीदवार अपनी तैयारी की एक बेहतर रणनीति (Strategy) बना सकते हैं और समय रहते exam की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
IBPS Calendar 2025 की मदद से आपको यह पता चल जायेगा कि कौन से महीने में कौन सी परीक्षा होने वाली है, जिससे आप Syllabus पूरा करने, Mock Tests देने और revision के लिए सही time management कर पाएंगे।

IBPS Calendar 2025 Out – जानें PO, Clerk, RRB, SO Exam Dates & Notification Details

हर साल IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) बैंकिंग उम्मीदवारों (Banking Aspirants) के लिए हज़ारों पदों पर भर्तियां करता है, जिनमें शामिल हैं:

  • Probationary Officer / Officer Scale 1 (IBPS PO)
  • Clerk / Junior Associate (IBPS Clerk)
  • Specialist Officer (IBPS SO)
  • Officer Scale 2 और Officer Scale 3 (IBPS RRB)

IBPS Calendar 2025 पहले ही जारी किया जा चूका है जिसमें इन सभी परीक्षाओं की tentative exam dates दी गयी हैं। यह calendar उम्मीदवारों को advance में तैयारी का मौका देने के लिए जारी किया जाता है, ताकि वे upcoming IBPS Bank Exams 2025-26 की strategy सही समय पर बना सकें।

IBPS Revised Calendar 2025 – जानें सभी Bank Exams की Dates

हर साल की तरह, Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने इस वर्ष भी अपना वार्षिक IBPS Exam Calendar 2025 जारी कर दिया है। यह कैलेंडर सभी आगामी बैंक परीक्षाओं की Preliminary और Mains exam dates को शामिल करता है, जिससे उम्मीदवारों को पहले से exam की तैयारी करने का मौका मिल सके।
जो भी उम्मीदवार भारत के किसी भी Public Sector Bank या Regional Rural Bank (RRB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह calendar एक बेहतरीन planning tool है।

IBPS Calendar 2025 – Overview Table
विवरण (Details) जानकारी (Information)
Organization Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam Name IBPS PO, Clerk, SO & RRB Exams
Posts Covered PO, Clerk, SO, Officer Scale I, II, III, Office Assistant
Category Bank Jobs (सरकारी बैंक नौकरियां)
Selection Process Prelims, Mains & Interview (Post पर निर्भर करता है)
Official Website www.ibps.in
IBPS Revised Calendar 2025 16 जून 2025 को जारी किया गया (Released on 16th June 2025)

IBPS PO 2025 Exam Dates – जानें Prelims और Mains की पूरी Schedule

IBPS Exam Calendar 2025 के अनुसार Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) इस वर्ष Probationary Officer (PO) पदों के लिए CRP PO/MT-XV Recruitment 2025 के तहत परीक्षा आयोजित करेगा।
Preliminary Exam अगस्त 2025 में तीन अलग-अलग दिनों पर आयोजित की जाएगी और Mains Exam अक्टूबर में निर्धारित है।

IBPS PO 2025 Exam Dates – Complete Schedule
Sr. No. Activity IBPS PO Exam Dates 2025
1 Online Examination – Preliminary 17th, 23rd & 24th August 2025
2 Online Examination – Main 12th October 2025

IBPS SO 2025 Exam Dates – जानें Prelims और Mains की पूरी Schedule (CRP SPL-XV)

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) हर साल Specialist Officer (SO) पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। IBPS SO 2025 की भर्ती प्रक्रिया CRP SPL-XV के तहत की जा रही है और इसकी exam dates पहले ही IBPS Revised Calendar 2025 के साथ घोषित कर दी गयी हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं – Preliminary Exam , Mains Exam और Interview ।

IBPS SO 2025 Exam Dates – पूरी समय सारणी (Official Schedule)
Sr. No. Activity IBPS SO Exam Dates 2025
1 Online Examination – Preliminary 30th August 2025 (शनिवार)
2 Online Examination – Main 9th November 2025 (रविवार)

IBPS Clerk 2025 Exam Dates – जानें Prelims और Mains की पूरी Schedule (CRP CLERK-XV)

IBPS Clerk 2025 को सभी बैंकिंग परीक्षाओं में से सबसे आसान मन जाता है और इसी कारन इसमें सबसे ज्यादा आवेदन होते हैं। अगर आप Bank Clerk Job की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आपके पास exam schedule आ चूका है।
IBPS Exam Calendar 2025 के अनुसार, IBPS Clerk 2025 Prelims 4 दिनों में आयोजित की जाएगी और Mains Exam एक ही दिन में लिया जाएगा।

IBPS Clerk 2025 Exam Dates – Official Schedule (CRP CLERK-XV)
Sr. No. Activity IBPS Clerk Exam Dates 2025
1 Online Examination – Preliminary 4th, 5th & 11th October 2025
2 Online Examination – Main 29th November 2025

IBPS RRB 2025 Exam Dates – जानें Officer Scale I, II, III और Office Assistant की पूरी Schedule (CRP RRB-XIV)

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) हर साल Regional Rural Bank (RRBs) के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। IBPS RRB 2025 के तहत, विभिन्न पदों जैसे –

  • Officer Scale I, II & III
  • Office Assistant (Clerk)

IBPS Exam Calendar 2025 के अनुसार, IBPS RRB Prelims, Single Exam और Mains की tentative dates नीचे दी गयी हैं।

IBPS RRB 2025 Exam Dates – Complete Official Schedule
Sr. No. Activity IBPS RRB Post Exam Dates 2025-26
1 Online Examination – Preliminary Officer Scale I 22nd & 23rd November 2025
Office Assistants 6th, 7th, 13th & 14th December 2025
2 Single Examination Officer Scale II & III 28th December 2025
3 Online Examination – Main Officer Scale I 28th December 2025
Office Assistants 1st February 2026

IBPS Calendar 2025 PDF – PO, Clerk, SO & RRB Exams की Revised डेट्स यहां देखें

हर साल IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा IBPS PO, Clerk, SO & RRB Exams का आयोजन किया जाता है, जिनका उद्देश्य है – Public Sector Banks (PSBs) और Regional Rural Banks (RRBs) में Officer और Assistants की भर्ती।
IBPS Exam Calendar 2025 PDF को अब आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण जानकारी (Important Note):
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए की यह IBPS Calendar 2025 PDF final नहीं है।

  • IBPS को अधिकार है कि वह परीक्षा तिथियों में जरुरत पड़ने पर बदलाव कर सकता है।
  • PO, Clerk, SO और RRB Exams की Prelims & Mains Exam Dates इस PDF में दी गयी है।

IBPS Calendar 2025 PDF Download – Direct Link
IBPS Calendar 2025 PDF (New) – यहां क्लिक करके डाउनलोड करें

IBPS 2025 Registration Process – आवेदन प्रक्रिया

IBPS द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं – जैसे IBPS PO, Clerk, SO और RRB के लिए IBPS 2025 Registration Process केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को www.ibps.in पर जाकर एक ही बार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

IBPS Online Registration 2025 के मुख्य बिंदु:

  • उम्मीदवारों को केवल Online Application Form भरना होगा।
  • आवेदन के समय Online Fees Payment भी करना अनिवार्य होगा।
  • बिना शुल्क के जमा की गयी फॉर्म को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को भविष्य की प्रक्रिया के लिए Registration Number और Password सुरक्षित रखना चाहिए।

IBPS 2025 Registration के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required)

IBPS आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ स्कैन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना अनिवार्य होता है। नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स और उनके साइज की जानकारी दी गयी है:

दस्तावेज़ का नाम फाइल साइज
अभ्यर्थी का फोटो (Photograph) 20 KB से 50 KB
अभ्यर्थी का हस्ताक्षर (Signature) 10 KB से 20 KB
अंगूठे का निशान (Thumb Impression) 20 KB से 50 KB
हस्तलिखित घोषणा पत्र (Handwritten Declaration) 50 KB से 100 KB

Note: सभी डाक्यूमेंट्स को निर्धारित फॉर्मेट (JPG/JPEG) में ही अपलोड करना होगा।

IBPS Exam Calendar 2025 Important Links – महत्वपूर्ण लिंक

टॉपिक लिंक
IBPS PO Syllabus & Exam Pattern यहाँ क्लिक करें
IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern यहाँ क्लिक करें
IBPS RRB Syllabus & Exam Pattern यहाँ क्लिक करें
IBPS SO Syllabus & Exam Pattern यहाँ क्लिक करें
Upcoming Bank Exams 2025 यहाँ क्लिक करें

Pravin Kumar

प्रवीन कुमार Rozgar Portal के लिए एक समर्पित कंटेंट लेखक हैं, जिन्हें सरकारी नौकरियों, परीक्षा परिणामों और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी साझा करने का 5 वर्षों का अनुभव है। वे युवाओं को समय पर और विश्वसनीय अपडेट देने के लिए जाने जाते हैं।

1 thought on “IBPS Calendar 2025 Out: PO, Clerk, RRB, SO Exam Dates & Schedule PDF”

  1. Pingback: IBPS PO Mains Admit Card 2025 Out: Call Letter Download Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top